मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में चार जून को दोपहर बारह बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक रायपुर स्थित मंत्रालय मंलालय में होगी।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्तावों पर सरकार मुहर लगा सकती है। इससे पहले चौदह मई को आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए गए थे। अब नई बैठक में उन निर्णयों की प्रगति की समीक्षा के साथ साथ कुछ नई योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
सरकार के विभागीय सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि इस बार की बैठक राज्य हित से जुड़े अहम विषयों पर केंद्रित होगी। बैठक के निर्णयों का व्यापक असर आमजन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर पड़ सकता है।
