जशपुर जिला जेल से एक मुल्जिम की फरारी के मामले में पुलिस की ड्यूटी में गंभीर लापरवाही सामने आई है। 02 जून 2025 को जिला जेल जशपुर में निरुद्ध रितेश प्रताप सिंह को अन्य छह मुल्जिमों के साथ पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय ले जाया गया था। वापसी के दौरान लोरो घाट के पास रितेश प्रताप सिंह ने हथकड़ी की जंजीर निकाल कर पुलिस को चकमा देते हुए भागने में कामयाबी हासिल कर ली।
यह घटना पुलिस कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति गंभीर उपेक्षा को दर्शाती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं: प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, आरक्षक जनक साय, आरक्षक डायमंड तिग्गा और आरक्षक पुतूरु राम।
निलंबन के दौरान कर्मचारियों को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इनके विरुद्ध विभागीय जांच के लिए एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस घटना में पुलिस की घोर लापरवाही रही है, जिसके कारण मुल्जिम पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले में जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।







