सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ डीईओ लक्ष्मी प्रसाद पटेल पर शिक्षक संगठन ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज करने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि डीईओ पटेल लगातार प्रधान पाठक कमलेश कुमार भारती को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उनका वेतन पिछले सात माह से रोका हुआ है।
कमलेश भारती शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रावन में पदस्थ हैं और अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। इसके बावजूद डीईओ पटेल ने उन्हें अनियमित तरीके से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए, जबकि वहां पद रिक्त नहीं है। कई बार मौखिक दबाव डालकर भी उन्हें पेंड्रावन से हटाने की कोशिश की गई।
इस प्रशासनिक दादागिरी के चलते प्रधान पाठक का वेतन नवंबर 2024 से मई 2025 तक रोका गया है, जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। नियमों के अनुसार यदि कोई कर्मचारी निलंबित भी हो, तो उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां वेतन रोके जाने का मामला सामने आया है जबकि कमलेश भारती अपने कर्तव्य पर लगातार तैनात हैं।
बीईओ सत्यनारायण साहू ने बताया कि डीईओ के मौखिक आदेश पर उनका वेतन रोका गया है। शिक्षक संगठन के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर डीईओ पर मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज करने और सात माह का वेतन तुरंत भुगतान करने की मांग की है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर वेतन जारी नहीं किया गया, तो वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे और जिला मुख्यालय पर चक्का जाम जैसे उग्र आंदोलन करेंगे।
शिक्षक संगठन के अनेक पदाधिकारियों ने डीईओ पर आरोप लगाते हुए मामले की गंभीरता पर ध्यान देने की अपील की है। वेतन रोके जाने और मानसिक प्रताड़ना के आरोपी डीईओ के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग पूरी शिक्षक समाज द्वारा की जा रही है।







