Explore

Search

July 27, 2025 12:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

CERT-In का अलर्ट: करोड़ों Android यूज़र्स खतरे में, इन मोबाइल में पाई गई गंभीर खामियाँ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली छह जून
भारत सरकार ने करोड़ों Android यूज़र्स को लेकर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चेतावनी जारी की है
यह चेतावनी उन मोबाइल और डिवाइसों को लेकर है जिनमें Qualcomm कंपनी के चिपसेट लगे हैं
इस अलर्ट को CERT-In यानी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने जारी किया है
रिपोर्ट के अनुसार Qualcomm चिपसेट पर चलने वाले स्मार्टफोन में कई गंभीर सुरक्षा कमजोरियाँ पाई गई हैं जो हैकिंग डेटा चोरी और सिस्टम क्रैश जैसी समस्याओं का कारण बन सकती हैं

इन खामियों के ज़रिए साइबर अपराधी यूज़र के मोबाइल को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं
वे डिवाइस का सारा डेटा चुरा सकते हैं या फिर उसमें मैलवेयर डाल सकते हैं
CERT-In ने कहा है कि Qualcomm के जिन कंपोनेंट्स में ये खामियाँ हैं वे Android के कर्नेल और सिस्टम सॉफ़्टवेयर से जुड़े हुए हैं

CERT-In ने यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपने स्मार्टफोन का सॉफ़्टवेयर तुरंत अपडेट करें
साथ ही किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें और थर्ड पार्टी एप्स से दूरी बनाकर रखें
जो भी निर्माता कंपनियाँ Qualcomm चिपसेट का उपयोग करती हैं उन्हें भी समय पर सिक्योरिटी पैच जारी करने को कहा गया है

सरकार की यह चेतावनी करोड़ों स्मार्टफोन यूज़र्स की सुरक्षा से जुड़ी हुई है
इसलिए सभी संबंधित यूज़र्स को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment