Explore

Search

December 7, 2025 5:31 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरसी विकासखण्ड पामगढ़ जांजगीर चांपा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ग्राम पंचायत बोरसी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं पूजन से हुई, जिससे शिक्षा की पावन साधना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एम डी सी अध्यक्ष एवम् सरपंच प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र महिलांगे रहे, जिन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने की प्रेरणा देते हुए कहा, निरंतर स्कूल आना ही सफलता की कुंजी है, इससे बच्चों की समझ और पढ़ाई दोनों में निरंतर निखार आता है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य अध्यक्ष हरिगोविंद पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमोल टंडन अध्यक्ष एस एम डी सी पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी, चंद्रभान रात्रें अध्यक्ष एस एम डी सी प्राथमिक शाला बोरसी उपस्थित रहे। मंच संचालन महेश कुमार पाण्डेय सर ने प्रभावशाली ढंग से किया। प्रथम उद्बोधन में एस एम डी सी अध्यक्ष  धीरेन्द्र महिलांगे ने शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व शिक्षा के प्रति समाज की जागरूकता का प्रतीक है।

प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा में शाला में टॉप करने वाले छात्रों को को 5 हज़ार कि नगद राशि इनाम में दिया…

विद्यालय की प्राचार्य हरिगोविंद पटेल ने बीते सत्र के परीक्षा परिणाम की जानकारी दी और विद्यार्थियों के सतत प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य द्वारा 5000 रुपए नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकें भेंट की गईं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। यह आयोजन गांव में शिक्षा को लेकर उत्साह और उम्मीद की नई किरण लेकर आया।कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्यगण, ग्राम के वरिष्ठजन तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment