Explore

Search

August 2, 2025 6:11 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ज्ञानेश्वर सिन्हा बने धमतरी जिलाध्यक्ष एवं नेमलाल गंगेले बने जिला सचिव…..जाकेश साहू ने सौंपी अहम जिम्मेदारी….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिला शिक्षक संघ का हुआ पुनर्गठन, पुरानी कार्यकारिणी हुई भंग…

धमतरी //- 

“छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” पंजीयन क्रमांक 122202595034 के प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने संगठन के संविधान में निहित अधिकारो का उपयोग करते हुए सोरीद, वार्ड न.35, नगर निगम निवासी, शासकीय प्राथमिक शाला रत्नाबांधा, विकासखंड एवं जिला धमतरी में पदस्थ, प्रधान पाठक ज्ञानेश्वर सिन्हा को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए है।

इसी प्रकार नेमलाल गंगेले, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी, विकासखंड एवं जिला धमतरी को जिला सचिव के पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया है।

इसके पहले संगठन के जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। साथ ही आगामी तीन माह के भीतर जिला इकाई का पुनर्गठन करने हेतु कहा गया है।

जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव का दायित्व मिलने पर ज्ञानेश्वर सिन्हा एवं नेमलाल गंगेले ने संयुक्त बयान जारी करते हुए उपरोक्त नियुक्ति के लिए संगठन के प्रदेश इकाई का आभार जताया है। साथ ही धमतरी जिले में शिक्षकों की जिलास्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर मिलजुलकर कार्य करने की बात कही है। जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं इष्ट मित्रो ने उक्त नियुक्ति पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment