रायपुर, 18 जुलाई प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की — राज्य गठन के बाद अब तक की सर्वाधिक मात्रा।
चावल उपार्जन लक्ष्य अब 78 लाख मीट्रिक टन:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सतत प्रयासों से भारत सरकार ने केन्द्रीय पूल के तहत चावल उपार्जन लक्ष्य को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन किया।
1200 करोड़ रुपये की संभावित वित्तीय हानि से बचाव:
इस निर्णय से राज्य को भारी वित्तीय नुकसान से राहत मिली है।
19 लाख मीट्रिक टन धान के बायर ऑर्डर जारी:
अतिरिक्त धान के निराकरण हेतु नीलामी प्रक्रिया तेज, मिलर्स और खरीदार सक्रिय रूप से धान उठा रहे हैं।
राजकोषीय स्थिति को मिलेगा बल:
उपार्जन लक्ष्य में वृद्धि से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी।
केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया और इसे किसान-हितैषी समन्वय का प्रतीक बताया।
