Explore

Search

July 23, 2025 12:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ऑपरेशन शंखनाद,56 किलो गौ वंश मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, साथ ही चार नग गौ वंशों को जशपुर पुलिस ने छुड़ाया तस्करों के चंगुल से

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.25 को थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम पोकपानी स्कूलटोली का आरोपी अनमोल खाखा अपने अन्य साथियों के साथ गौ वंश का वध कर, काटकर मांस बना रहा है, जिस पर तपकरा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम पोकपानी स्कूलटोली रवाना हुए, जहां लाजरुस खाखा के बाड़ी में कुछ लोग हाथ पैर धोते दिखे, जो कि पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे, जिस पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर मौके से चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर उक्त चारों संदिग्धों ने अपना नाम क्रमशः 01. अनमोल खाखा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पोकपानी, स्कूल थाना तपकरा जिला जशपुर ( छ ग)।

02. प्रकाश खाखा उम्र 40वर्ष, निवासी जाम बहार खरवा टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर ( छ. ग)।

3. प्रकाश खाखा पिता स्व. अनतोनिस खाखा उम्र 45 वर्ष निवासी पोकपानी , सिहारटोली, जिला जशपुर(छ.ग)।

4. अनुज कुजूर, उम्र 33 वर्ष निवासी सेमरताल, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ. ग) का रहने वाला बताया, पुलिस के द्वारा जब बाड़ी की तलाशी ली गई तो, वहां एक बर्तन में भारी मात्रा में कटा हुआ संदिग्ध मांस मिला, व मांस काटने का औजार मिला, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर, मौके से मिले मांस का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर, उनके द्वारा गौ वंश मांस की पुष्टि करने पर पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,510 व कृषक पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा आरोपी अनमोल खाखा व प्रकाश खाखा के द्वारा खरीदकर लाए गए, गौ वंश का वध कर खाने के लिए मांस काटा गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है, जिनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➡️ उक्त चारों आरोपियों क्रमशः अनमोल खाखा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पोकपानी, स्कूल थाना तपकरा जिला जशपुर ( छ ग)।

02. प्रकाश खाखा उम्र 40वर्ष, निवासी जाम बहार खरवा टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर ( छ. ग)।

3. प्रकाश खाखा पिता स्व. अनतोनिस खाखा उम्र 45 वर्ष निवासी पोकपानी , सिहारटोली, जिला जशपुर(छ.ग)।

4. अनुज कुजूर, उम्र 33 वर्ष निवासी सेमरताल, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ. ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक श्री संदीप कौशिक, सहायक उप निरीक्षक प्रेमिका कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा,आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, शोभनाथ सिंह, शिव शंकर राम, महिला आरक्षक मंजू यादव व नगर सैनिक जीवन मुंडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

➡️ जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत भी ऑपरेशन शंखनाद के तहत चार नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है, व एक आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.07.25 को मनोरा पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी, कि दो व्यक्ति ग्राम केसरा बड़का पहाड़ के रास्ते, चार नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, गोविंदपुर, झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर मनोरा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए स्थान ग्राम केसरा में घेरा बंदी कर चार नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया , साथ ही गौ वंशों को हांकने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसका दुसरा साथी पुलिस को देख जंगल का फायदा उठा कर भाग गया। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिसकी पता साजी जारी है।

➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि उसका नाम देवघर राम नायक, उम्र 25 वर्ष है, व वह बटाईकेला थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत का रहने वाला है, वह अपने साथी बटाईकेला निवासी शंकर यादव के साथ, गौ वंशों को हांककर, गोविंदपुर झारखंड के जा रहा था, उक्त गौ वंश का मालिक ग्राम डढ़ गांव निवासी अख्तर मियां उर्फ गुड़गुडु है, जिसके कहने पर वे गौ वंशों को हांककर गोविंदपुर ले जा रहे थे। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चौकी मनोरा क्षेत्र से चार गौ वंशों को मुक्त कराते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, फरार आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।*

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment