जशपुर जिले के शिक्षा विभाग में लगातार हो रही कार्रवाई और फेरबदल के बीच कलेक्टर रोहित व्यास ने दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। पहले आदेश में पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) विनोद कुमार पैंकरा को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताओं की पुष्टि के बाद पद से हटा दिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर 30 जून 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। कलेक्टर के ताजा आदेश में वेदानन्द आर्य, प्रभारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पत्थलगांव को नए BEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, जबकि विनोद पैंकरा को उनके मूल पद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) जशपुर में व्याख्याता के रूप में भेज दिया गया।
इसी क्रम में शिक्षा विभाग में एक और बदलाव करते हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैंकरा को मनोरा के BEO का प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के 10 जुलाई 2025 के आदेश के तहत सुदर्शन पैंकरा को प्रशासनिक दृष्टि से विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी के पद पर पदस्थ किया गया था, लेकिन कार्य की सुविधा के लिए उन्हें आगामी आदेश तक मनोरा का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, वर्तमान में मनोरा में कार्यरत विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल को हटाते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर में आगामी आदेश तक कार्य करने हेतु भेजा गया है।
प्रशासनिक फेरबदल के इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
