Explore

Search

July 24, 2025 4:26 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में प्रवेश के लिए अंतिम दिन कल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है. इस निर्धारित तिथि के बाद 01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश के लिए आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्रों में बिना विलंब शुल्क के 31 दिसम्बर 2023 तक जमा कर सकते हैं. अध्ययन केन्द्रों की सूची कार्यालयीन वेबसाइट में उपलब्ध है. इसके साथ ही राज्य कार्यालय की पोर्टल में जाकर छात्र इस वर्ष से ऑनलाईन प्रवेश आवेदन भर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर भुगतान कर सकते हैं. पूर्ण भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं संलग्न दस्तावेजों का प्रिन्ट आउट ले जाकर अपने चयनित अध्ययन केन्द्र में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएं. दस्तावेज एवं शुल्क की पावती अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment