Rubina Dilaik इन दिनों अपने बेबी को लेकर काफी अवेयर हैं. एक्ट्रेस की यह जर्नी बेहद खूबसूरत रही, साल की शुरुआत भी उन्होंने अपनी नन्ही पारियों के साथ की. एक्ट्रेस ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है आइए देखते हैं. 1 जनवरी, 2023 को Rubina Dilaik ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी नन्हीं परी भी हैं.

पहली फोटो में हम Rubina Dilaik और Abhinav Shukla को अपनी बेटियों को बेबी कैरियर में पकड़े हुए देख सकते हैं और वे एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं. तस्वीर देख कर लग रहा है की दोनों अपनी बच्चियों को लेकर कितने केयरिंग हैं. वहीं, दूसरी फोटो में Rubina Dilaik को बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस पहने हुए देख सकते हैं. इसमें उनका हॉट लुक देखते ही बन रहा है. Rubina Dilaik अपनी बेटी को गोद में ले रखा है. इसके साथ ही, Rubina ने एक नोट भी लिखा, ‘नई शुरुआत, नई यात्रा… चार लोगों का हमारा परिवार #2024 का स्वागत है.’
