Explore

Search

December 7, 2025 3:26 am

LATEST NEWS
Lifestyle

28 अंकों के साथ महिला वर्ग जूनियर फेंसिंग का खिताब हरियाणा के नाम, 26 अंकों से मणिपुर की पुरुष वर्ग की टीम शीर्ष पर रही

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। राजधानी में चल रहे 31वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप 2023-2024 के अंतिम दिन आज फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें फॉयल टीम चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में मणिपुर और हरियाणा के बीच खेले गए फाइनल में मणिपुर ने 45-32 से जीत दर्ज की है. कांस्य पदक राजस्थान और गुजरात ने आपस में बांट लिया. वहीं महिला वर्ग में हरियाणा ने 28 अंकों के साथ जूनियर फेंसिंग का खिताब अपने नाम कर लिया. एपी इवेंट टीम चैम्पियनशिप के मुकाबले में महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला गया, जिसे महाराष्ट्र ने 45-34 से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, कांस्य पदक चंडीगढ़ और हरियाणा के नाम रहा. महिला वर्ग के टीम चैम्पियनशिप मुकाबले सेबर इवेंट में हरियाणा और महाराष्ट्र के मध्य खेले गए, जिसे हरियाणा ने 45-30 से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया. कांस्य पदक मणिपुर और केरला के मध्य बंट गया.

समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री टंक राम वर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक खुशवंत साहेब (गुरु), विशेष अतिथि डॉ. वर्णिका शर्मा और रज़िया खान की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान खेल मंत्री वर्मा ने खिलाडियों को आन-बान और शान के लिए खेलने को कहा. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों से कहा कि संगत का सफलता में महत्वपूर्ण योगदान होता है और दृढ़ निश्चय सफलता को मुक़्क़मल करती है. आरंग के विधायक खुशवंत साहेब ने खिलाडियों को खेल के साथ पढ़ाई पर ध्यान देने पर जोर दिया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment