Explore

Search

July 23, 2025 5:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अटल सेतु’ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, घंटों का सफर अब मिनटों में होगा पूरा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है. लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाले पुल की पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में आधारशिला रखी थी. भारत के सबसे लंबे पुल की लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा. इसके साथ मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.

इस पुल के निर्माण से मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. अधिकारी ने कहा कि एक यात्री कार से एक तरफ का टोल 250 रुपए लिया जाएगा, जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और लगातार यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment