आज 22 जनवरी देश के लिए एक यादगार दिन बन गया है। इसी दिन की तैयारी लंबे समय से की जा रही है। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर हिंदू हो या मुस्लिम पूरे दिल से रामलला के लिए तैयारी कर रहे है। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां मुस्लिम समाज के शख्स ने मंदिर में साफ सफाई की।
भोपाल के शाहजहाँनाबाद पुराने कोर्ट स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में एएसआई इकबाल ने अपने स्टाफ और वकीलों के साथ साफ सफाई की। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समाज के व्यतियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने पूजा अर्चना करवा कर प्रसादी वितरण किया।
अयोध्या में हुए रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में धूम मची हुई है। सालों का इंतजार आज खत्म हुआ है। राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा रहा। प्रभु श्री राम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए।
