Explore

Search

December 6, 2025 4:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

एसपी संतोष सिंह ने मंगलवार को कर लिया पदभार ग्रहण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

राजधानी के नए एसपी संतोष सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वे बिलासपुर में पदस्थ थे. 2011 बैच के आईपीएस अफसर संतोष सिंह आईएसीपी पुरस्कार से सम्मानित हैं. उन्होंने महासमुंद एसपी रहते हुए नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया था. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं.

बता दें कि राज्य शासन ने सोमवार को 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया है. जिसके बाद राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह हो गए हैं. वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है.

इसके अलावा आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया.

इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया.

आईपीएस डी. रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया. इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment