Blinkit Boy Viral Video: दिल्ली की एक सोसाइटी में ब्लिंकिट (ऑनलाइन किराना प्लेटफार्म) के डिलीवरी बॉय की करतूत से एक महिला खौफ में आ गई. कैप्टन मोनिका खन्ना नाम की महिला ने डिलीवरी बॉय का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि वह सामान डिलीवर करने के बाद गेट के सामने से महिला के जूते चुराता है और फिर कुछ देर तक उसी फ्लोर पर इधर-उधर घूम रहा है. वहीं शख्स, काफी देर रात में दोबारा महिला के गेट पर आता है और उनके घर की डोर बेल को लगातार बजाता रहा. इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है.
इस घटना का वीडियो मोनिका खन्ना ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है, ’23 नवंबर की शाम 8 बजे के करीब वह किराने का सामान देने पहुंचता है. ऑर्डर देने के बाद लिफ्ट में जाकर फिर से वापस लौटता है और आसपास देखता है. फिर मौका मिलते ही वह अपनी जैकेट खेलकर महिला के गेट पर जूते को उठा कर भाग गया.’
ये भी पढ़े- दर-दर भटकता रहा बाप, 50 दिन बाद लंगड़ाते हुए हमास के कब्जे से रिहा हुई लड़की, लेकिन उसका भाई…
इसका वीडियो देखने के बाद कैप्टन खन्ना ने कंपनी से शिकायत की. कंपनी ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि निश्चिंत रहें उनका पता और व्यक्तिगत विवरण साझा किए बिना ही, शिकायत का समाधान किया जाएगा. लेकिन उसके बाद, खन्ना के साथ जो हुआ वह किसी डरावने पल से कम नहीं था. वही शख्स रात के 10 के करीब उनके घर के गेट पर आता है लगातार घंटी बजाने लगता है. कैप्टन खन्ना काफी डर गईं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली जैसे शहर में इस की घटना से मेरे अंदर का डर काफी बढ़ा दिया. इसके अलावा चोर (डिलीवरी बॉय) का आत्मविश्वास का ऐसा कि वह दोबारा आने की हिम्मत करता है, वह भी अकेले… यह सिर्फ चौंकाने वाला ही नहीं, बल्कि बेहद डरावना था.”

हालांकि कंपनी ने अभी तक मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वीडियो ने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इसे 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, इसमें कई यूजर्स ने मोनिका खन्ना के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की है.
.
Tags: Instagram video, Latest viral video, Online business
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 16:43 IST







