Explore

Search

December 7, 2025 1:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रातभर गूगल में सर्च करता था प्रेमी अपनी प्रेमिका को मारने का तरीका, पहले शादी का वादा किया शारारिक शोषण कर फिर मौत की घाट उतारा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कोंडागांव पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. दरअसल, जिले के कुरलूबहार गांव में 16 फरवरी को हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर पूरी घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया था. यह मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, माकड़ी थाने में रामनाथ ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी बेटी 16 फरवरी को रिश्तेदार अंदारूराम मरकाम की बेटी की शादी में शामिल होने गांव की सहेली के साथ ग्राम कुरलुबहार गई थी. लेकिन बेटी रात्रि में घर वापस नहीं आई जिसके बाद पिता ने उसकी सहेली आसमती के पास जाकर पूछताछ की. इस दौरान सहेली आसमती ने बताया कि उनकी बेटी के साथ महेश के मोटर सायकल में बैठकर रात 10.30 बजे वापस आ गई थी. प्रार्थी की पुत्री के घर नहीं आने पर आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के यहां पता तलाश की गई. वहीं 18 फरवरी को गांव के लोगों से पता चला कि बेटी भुसरकली जंगल में फांसी लगा ली है. जिसपर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. प्राथमिक जांच में युवती की मौत संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुट गई.

पीएम रिपोर्ट से हत्या मामले का हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि मृतिका की मृत्यु गला घोंटने से हुई है. जिसपर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. टेक्नीकल इनपूट के आधार पर लखीचंद मरकाम उम्र 24 वर्ष को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिसमें आरोपी ने बताया कि उसका मृतिका के साथ माह अप्रैल 2023 से प्रेम संबंध चल रहा था. आरोपी ने मृतिका से शादी करने का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी के घर वाले उसका रिश्ता ओडिसा की लड़की के साथ तय कर दिये थे और आरोपी की सगाई भी होने वाली थी. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को लगी तो वह बहुत दुखी हो गई और आरोपी को लड़की से रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगी. जिससे आरोपी गुस्सा हो गया और उसने मृतिका को अपने रास्ते से हटाने के लिए मारने की योजना बनाई. उसके बाद घटना वाले दिन आरोपी ने दोपहर 2 बजे के आसपास अपने मोबाइल पर लोग को मारने की दवा गूगल पर सर्च किया.

मिलने के बहाने बुलाकर की प्रेमिका की हत्या

उसी दिन मृतिका ने आरोपी लखीचंद को फोन कर बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी में कुरलूबहार गांव आ रही है, तब आरोपी ने उससे रात में मिलने की इच्छा जाहिर की. मृतिका शादी में शामिल होकर अपने सहेली आसमती के साथ अपने चचेरे भाई महेश के मोटर सायकल में बैठकर अपने गांव गई. महेश मृतिका को उसके घर के सामने छोड़कर वापस शादी में चला गया. वहीं मृतिका अपने घर न जाकर आरोपी को फोन कर मिलने बुलाई. आरोपी लखीचंद बाइक से आया और मृतिका को बैठाकर भूसरकली की जंगल की ओर ले गया औरउसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद अपनी प्रेमिका की चुनरी से ही उसका गला घोंट दिया और पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटका दिया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment