Explore

Search

December 6, 2025 7:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महिलाओं की आर्थिक उन्नति में काँग्रेस के पेट मे दर्द क्यों : संजय श्रीवास्तव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ की महिलाओ को महतारी वंदन योजना का पैसा तय कार्यक्रम 8 मार्च को नहीं मिलेगा खबर है की 8 मार्च को महाशिवरात्री है इसलिए 7 मार्च को प्रदेशभर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए महिलाओ के खाते मे रकम ट्रांसफर करेंगे। लोक सभा चुनाव से पहले एक बार भाजपा फिर से महिलाओं और किसानों को साधने की तैयारी मे है । मोदी गारंटी के तहत विधानसभा चुनाओ मे किए गए वादों को पूरा करने की कड़ी मे साय सरकार राज्य के किसानों और महिलाओं के मध्य 20 हजार करोड़ से ज्यादा कई रकम बाटेगे।
इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों मे कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है । विधान सभा चुनाओ मे भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया था जिसकी पहली किस्त लोकसभा चुनाव के पूर्व देकर भजाप महिला वोटरों को अपने पक्ष मे लाने का प्रयास कर रही है। इस योजना मे 7014581 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट हुआ। काँग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा की से सरकार ने विवाह प्रमाण पत्र,पैन कार्ड,जैसे विभिन्न डाकुमेंट के कई मापडंडों का जाल बिछाकर लगभग 80% महिलाओं इस योजना से अपात्र बना दिया । राज्य सरकार आधे अधूरे तैयारी कर महतारी वंदन योजना लागू कर रही जहाँ शासन की उदासीनता साफ नज़र आरही है । भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तवा ने कहा की यदि छग की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास से और मोदी सरकार कर रही है त काँग्रेस को तकलीफ क्यों हो रही है ।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment