रायपुर। सामूहिक नकल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीपीआई ने 9 शिक्षकों को नकल कराने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 18 मार्च को शासकीय कन्या उच्च विद्यालय बरमकेला में सामूहिक नकल की शिकायत हुई थी।

शिकायत की जांच एसडीएम की तरफ से 19 मार्च को की गयी। जांच के दौरान पता चला कि 12वीं हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5 अनुपस्थित थे। 5 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन हो रहा था, सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था। जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नक्सल मामले में शामिल पाये गये, जिसके बाद केंद्राधीक्षक समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।







