रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच में बॉल टू बॉल सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपी समेत कुल 12 सटोरियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 हजार रुपए नगद, 1 लैपटॉप सहित 1 लाख 62 हजार की संपत्ति जब्त किया गया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया पुलिस ने तीन और चक्रधरनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 हजार 910 रुपये, 12 मोबाइल, 1 लैपटॉप सहित 1 लाख 62 हजार की संपत्ति जब्त किया गया है।







