छत्तीसगढ़ में समस्त शिक्षक कर्मचारियों को अपनी विभागीय समस्त जानकारी www.cgschool.in पोर्टल में भरनी हैं, और उस प्रोफाइल डाटा को ओ टी पी द्वारा सत्यापित भी करना हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक दी गई थी। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार ये पाया गया कि ये पोर्टल सही से काम नहीं कर रहा हैं और कर्मचारियों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करने में बहुत मशक्क़त करना पड़ रहा हैं, क्यूंकि बार बार इस पोर्टल का साइट डाउन हो रहा हैं, हालांकि इस हालात को देखते हुए कई ज़िलों और ब्लॉक में प्रोफाइल अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी हैं।जिससे शिक्षक कर्मचारी थोड़ी सी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये राहत भी उस वक़्त परेशानी में बदल गई जब अधिकतर कर्मचारियों के मोबाइल में “server down for maintenance” लिखा हुआ आने लगा।








