Explore

Search

July 25, 2025 9:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पोलिंग बूथ चेक करने आया सीबीआई का फ़र्ज़ी अफसर….. पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं, इस बीच राजनीतिक उठापठक और राजनेताओं के अजब गजब भाषा सुनने को मिल रहा हैं।

इसी बीच उत्तरप्रदेश के हापुड़ से एक घटना ने सबको अचंभित कर दिया, दरअसल यहाँ एक व्यक्ति खुद को सीबीआई अफसर बोलते हुए एक बूथ में घुस गया और चेकिंग करने का प्रयास करने लगा। उसकी हरकत और कपड़ो से पुलिस को शक हो गया था और फिर उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। ये व्यक्ति जिसका नाम अंकित हैं ये पोलिंग बूथ पर लाल बत्ती लगी कार से हूटर बजाते हुए पहुंचा था और अकेले था।असल में पुलिस को शक होने का यही कारण था जिससे पुलिस को इसके नकली सीबीआई होने का यकीं हो गया।ये फ्रॉड पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा था, लेकिन ये भूल गया कि अब लाल–नीली बत्ती का कल्चर खत्म हो चुका है। यही से  हापुड़ पुलिस को शक हो गया और सीबीआई के इस फ़र्ज़ी अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है।  अब इस बात की जांच हो रही है कि बूथ चेक करते हुए घूम रहा अंकित आखिर किस इरादे से गाडी पर लालबत्ती लगाकर निकला था।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment