Explore

Search

July 23, 2025 12:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अक्षय तृतीया पर 100 साल बाद गजकेसरी राजयोग का संयोग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

इस वर्ष 10 मई, शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पर्व है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का विशेष महत्व होता है। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष का तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। सभी तिथियों में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की इस तिथि का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह एक अबूझ मुहूर्त की तिथि होती है। यानी अक्षय तृतीया के दिन बिना ज्योतिषी या विद्वान पंडित से चर्चा के कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है। पौराणिक महत्व के अनुसार अक्षय तृतीया का विशेष स्थान होता है। इस बार अक्षय तृतीया बेहद ही खास रहने वाली है। दरअसल 100 वर्षों के बाद गजकेसरी राजयोग में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। 

अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग 
अक्षय तृतीया पर बहुत से शुभ और मांगलिक कार्य करने की परंपरा रही है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी और घर की जरूरत के अन्य नए सामानों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया पर 100 साल बाद गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है। वैदिक ज्योतिष में गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। यह योग तब बनता है जब गुरु और चंद्रमा की युति होती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और चंद्रमा के बीच में मित्रता का भाव रहता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी राजयोग बनने से कुछ राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी, चंद्रदेव और देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा रहने वाली है। गजकेसरी योग के अलावा इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होंगे। 

मेष राशि 
अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने के शुभ संकेत हैं। इस योग के निर्माण से आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। जीवन में खुशहाली के महत्वपूर्ण पल मिल सकते हैं। वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपकी कार्य कुशलता के चलते आपकी तरफ लोगों का रुझान रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है। 

कर्क राशि 
10 मई को अक्षय तृतीया पर बना गजकेसरी योग कर्क राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योग आपको अच्छी कामयाबी दिलाएगा और अच्छे दिन की शुरुआत होगी। आपके जो काम अभी तक किसी न किसी कारण से रुके हुए थे उसमें अब गति आएगी। करियर और कारोबार में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक समस्याओं दूर होंगी और परिवार के सदस्यों के बीच चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। 

सिंह राशि 
अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग बनने से सिंह राशि के जातकों को भाग्य का जबरदस्त लाभ मिलने की उम्मीद है। जो महत्वपूर्ण कार्य किसी न किसी कारण से पूरे नहीं हो पा रहे थे वह अब जल्द ही पूरे होंगे। जिससे आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा। अगर जातक किसी व्यापार में हैं तो किसी अच्छी योजना का लाभ मिल सकता है। वहीं जो लोग पिछले कई दिनों से नौकरी में बदलाव के बारे में सोच-विचार कर रहे थे उन्हे उनमें सफलताएं हासिल होंगी। पहले के मुकाबले आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment