Explore

Search

December 6, 2025 5:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

किसान की बेटी ने किया मुंगेली जिला का नाम रोशन….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में मुंगेली जिला से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी की छात्रा कुमारी चितरेखा साहू पिता ओम प्रकाश साहू ने 94.83% लाकर मुंगेली जिला सहित अपने गांव अतरगवा और शाला परिवार का नाम रोशन की है। चितरेखा को हिंदी में 95 अंग्रजी में 90 संस्कृत में 97 विज्ञान में 89 सामाजिक विज्ञान में 98 और गणित में पूरे 100 अंक प्राप्त हुआ है। कुल 600 में 569 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त की है।

चितरेखा के पिता पेशे से किसान है और पांचवी तक ही पढ़ाई किए है। चितरेखा आगे चलकर कक्षा 11वी में गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाह रही है और भविष्य में गणित की प्रोफेसर बनना चाहती है।

चितरेखा को बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान ग्राम अतरगवा में शाला के प्राचार्य आर. के आदिले, शाला के परीक्षा प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित शाला के स्टाफ मीनाक्षी चतुर्वेदी, दीपिका प्रजापति, पवन देवांगन, पुष्पा लीना पैकरा सहित गणित के व्याख्याता दीनू मारखंडे ने अतरगवा सरपंच देवेश डिंडोर की उपस्थिति में बधाई दिए और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना किए।

छात्रा चितरेखा ने अपने परीक्षा परिणाम के लिए अपने गुरुजनों और माता पिता को इसका श्रेय दिया।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment