Explore

Search

December 6, 2025 1:50 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बारातियों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 13 की मौत, कई लोग घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

चलती कार में आग लगने से चार लोग जिंदा जले, चारों की पहचान करना तक मुश्किल

राजगढ़। राजस्थान से बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे बारातियों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गया। इस हादसे में 20-25 लोग दब गए थे। बाद में घायलों को जब निकाला गया तो शुरूआत में 13 लोगों के मौत की पुष्टि प्रारंभिक रूप से हुई है। बांकी घायलों को अस्पताल पहुंचाने व जांच करने का क्रम देर रात तक जारी था।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के छीपाबडोद थाने के गांव मोतीपुरा से राजगढ़ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा में बारात लेकर ट्रैक्टर-ट्राली राजगढ़ की और आ रहे थे। रात के अंधेरे में जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली मप्र की सीमा में पहुंचे तो सड़क किनारे साइड में अनियंत्रित होकर वह पलट गया। जिसमें बारात में आ रहे महिलाएं, बच्चे व पुरूष उसमें नीचे दब गए। घटना की जानकारी चीख-पुकार व राहगीरों के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों को लगी। इसके बाद पिपलोदी चौकी को सूचना दी है। सूचना मिलने पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना की है।

naidunia_image

घायलों को घटना स्थल से अस्पताल लाने के लिए 7 से अधिक एबुलेंस को मौके पर भेजा था। जहां से अलग-अलग एंबुलेंसों की मदद से घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल लाया। खबर लिखने जाने तक जिला अस्पताल राजगढ़ में प्रारंभिक रूप से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। हालांकि अन्य घायलों व हताहतों के अस्पताल लाने का क्रम अन्य एंबुलेंसों की मदद से जारी था।

कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी पहुुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी लगने के साथ ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम गुलाबसिंह बघेल सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंच गए थे। बचाव कार्य के साथ ही घायलों व मृतकों को राजगढ लाने का क्रम शुरू हो चुका था। जिला अस्पताल में भी भीड़ जमा हो गई थी। घायलों को भर्ती करने के साथ ही उनका उपचार शुरू करवा दिया था। अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे।

naidunia_image

घटना स्थल पर जमा हुई भीड़

घटना की जानकारी लगने पर घटना स्थल पर भी आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमना शुरू हो गई थी। जेसीबी की मदद से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा उन्हें एंबूलेंसों में रखवाकर रवाना करवाने में मदद की। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर ही जमा रही। वह लगातार पुलिस, प्रशासन का सहयोग करते हुए शवों व घायलों को रवाना करने में जुटे हुए थे।

हादसा ह्दय विदारक है। अभी जिन लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया है उनमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बांकी घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। सभी के आने के बाद पूरी िस्थति स्पष्ट हो सकेगी।

गुलाबसिंह बघेल, एसडीएम राजगढ

राजस्थान के छीपाबडोद थाने के मोतीपुरा से कुलामपुरा गांव में बारात आ रही थी। तब ही अनियंित्रत होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें बड़ी संख्या लोग दबे हैं।

वीरसिंह ठाकुर, कोतवाली टीआई राजगढ़

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment