Explore

Search

December 7, 2025 3:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आरक्षक ने विभाग को लगाया ढाई लाख का चूना, चार सौ बीसी समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अंबिकापुर :जयनगर थाना में पदस्थ रहते हुए मोटरयान अधिनियम के तहत वसूली की गई 17 लाख रुपये से अधिक की राशि की धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार आरक्षक दीपक सिंह पर बिश्रामपुर थाने में भी ढाई लाख रुपये से अधिक शासकीय मद की राशि गबन करने का मामला सामने आने पर बिश्रामपुर पुलिस ने भी न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल में बन्द आरक्षक दीपक सिंह के विरुद्ध चार सौ बीसी समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपित आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।

जयनगर थाना में पदस्थ रहते हुए साल 2015 से 2018 व साल 2020 से 2022 तक शासकीय मद की 17 लाख रुपये से अधिक की राशि गबन करने में मामले में एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार आरोपित आरक्षक दीपक सिंह पिता कामेश्वर सिंह निवासी माइनस कालोनी बिश्रामपुर फिलहाल सुरजपुर जेल में बन्द है। वर्तमान में वह बिश्रामपुर थाना में पदस्थ था। यहां पदस्थ रहते हुए भी उसने ढाई लाख रुपये से अधिक शासकीय राशि का गबन किया है। गबन की पुष्टि होने पर उप निरीक्षक एसआर भगत ने उक्ताशय की रिपोर्ट बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर मोटरयान अधिनियम के तहत वसूल की गई समन शुल्क की राशि स्टेट बैंक की सुरजपुर शाखा के माध्यम से शासकीय मद में जमा कराए जाने का सत्यापन जिला कोषालय अधिकारी से सत्यापन कराए जाने पर खुलासा हुआ कि 16 अगस्त 2017 से 26 अप्रैल 2024 के मध्य आरक्षकों क्रमशः दीपक सिंह समेत रजिंदर एक्का, सुभाष पैकरा, अभिमन्यु व खेलसाय राजवाडे द्वारा दस चालानों के माध्यम से जमा दर्शाई गई दो लाख 56 हजार 500 रुपये जमा नही है। इस पर आरक्षक रजिंदर एक्का, सुभाष पैकरा, अभिमन्यु व खेलसाय राजवाडे ने बताया कि आरक्षक दीपक सिंह ने बैंक में राशि जमा कराने के लिए उनसे लेने के बाद उसी दिन शाम को जमा चालान की प्रति उन्हें दे दी थी। इसे उन्होंने थाने में जमा कर दिया था। उप निरीक्षक की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित आरक्षक दीपक सिंह के विरुद्ध धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment