Explore

Search

December 7, 2025 1:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिलासपुर में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त उत्कृष्ट बच्चों क़े लिए मेघा सम्मान समारोह 2024 आयोजित….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

श्रद्धा महिला मण्डल बिलासपुर क़े द्वारा विगत हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेघावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह मेघा सम्मान समारोह का आयोजन रविंद्र भवन SECL बसंत विहार के टैगोर हॉल मे आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौर के 12वीं कला समूह के दीपांशु साहू 87.8% और समीक्षा लिबर्टी 10वीं में 85.5% को 10 हजार रुपए के चेक, प्रमाण पत्र, मैडल और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। सम्मन समारोह में संस्था की प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाण्डेय, श्रीमती मधु जायसवाल और सुभाष त्रिपाठी श्री मोतीराम लिबर्टी (पालक) उपस्थित रहे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment