Explore

Search

December 6, 2025 1:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तेज रफ्तार दो ट्रकों में हाईवे पर भीषण टक्कर, जिंदा जलने से चार की दर्दनाक मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बिलासपुर में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त उत्कृष्ट बच्चों क़े लिए मेघा सम्मान समारोह 2024 आयोजित….

रीवा में दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई। हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना शनिवार शाम 5:30 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुई। 

दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे से फंस गए
एक ट्रक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सतना की तरफ आ रहा था। दूसरा ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे से फंस गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया। दो घंटे में एक लाश निकाली जा सकी है।मौके पर तीन फायर ब्रिगेड और दो क्रेन मशीन बुलवाई गईं।

तेज रफ्तार कंटनेर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, मौत 
राजगढ़ के ब्यावरा में नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटनेर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच रोड पर तीन पलटी खाई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर ट्रॉली में फंसने से चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को मौजूदा लोगों की मदद और एम्बुलेंस-108 से सिविल अस्पताल लाया गया। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment