Explore

Search

July 23, 2025 11:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द,केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. एनटीए ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। 19 जून, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि मंगलवार को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। प्रथम दृष्टया परीक्षा की शुचिता से समझौता किए जाने के संकेत मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा NEET रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा की शुचिता से समझौता करने का मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment