Explore

Search

July 25, 2025 3:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शार्ट ड्रेस पहन युवती बहाने से युवकों को रूम में बुलाती.. ..खेल हनी ट्रैप का…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

आजकल के दौर में अजीब अजीब से तरीके क्रिमिनल पैसे कमाने का तारिके खोज लिए है, एक घटना अभी सामने आई है जिस गिरोह का संचालन करती थी, जिसमें शार्ट ड्रेस पहन युवती बहाने से युवकों को रूम में बुलाती और थोड़ी देर में ही गैंग के मेंबर पहुंच जाते और वीडियो बनाते, और फिर चालू होता था वसूली का खेल।

UP के बुलंदशहर मे हनी ट्रैप में युवकों को फंसाकर वसूली करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक गैंगस्टर अपराधी अपनी साथी युवती पूनम उर्फ़ प्रीति की मदद से गिरोह को चला रहा था। आरोपी अब तक खुर्जा और सिकंदराबाद में दो युवकों से आठ लाख रुपये की वसूली कर चुके हैं।

केस -1

पांच जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र के गिनोरा निवासी एक व्यक्ति की सिकंदराबाद के लिए कार बुक की गई थी। इसके बाद छह जुलाई को कार चालक ने महिला को सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचा दिया। जहां पर महिला ने कार चालक को पानी पीने के बहाने कमरे में बुला लिया। महिला शार्ट कपडे पहने हुए थी। चंद मिनट बाद ही महिला के अन्य साथी भी कमरे में पहुंच गए और वीडियो बनाई। इन्होंने कार चालक को पीटते हुए उसे फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपये वसूल लिए।

केस -2

कोतवाली देहात निवासी एक युवक को आरोपियों ने खुर्जा बुलाया और उसे भी कमरे में बुलाकर नंगा कर दिया। इसकी भी वीडियो बनाई। फिर फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बदले आरोपियों ने युवक से पांच लाख रुपये की वसूली की थी।

जाँच में हुआ खुलासा….

जांच के दौरान सामने आया कि हनी ट्रैप का गिरोह चलाने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू गांव बादशाहपुर पचगाई का रहने वाला है और आरोपी के खिलाफ कुल सात मुकदमें दर्ज हैं। अब पुलिस ने गैंगस्टर जितेंद्र के साथ सोनू ठाकुर उर्फ सोहन पाल व अजीत फौजी निवासी धतूरी, आकाश व सोनू निवासी गांव धरारी और पूनम उर्फ प्रीति निवासी गांव रानऊ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने वसूली गई धनराशि में से तीन लाख, 49 हजार 800 रुपये, पांच मोबाइल फोन, दो एक्सिस बैंक के चेक, 50 रुपये के स्टांप पर एक लिखित समझौतानाम बरामद किया है।

बताया कि आरोपी जितेंद्र के खिलाफ सात, सोनू ठाकुर उर्फ सोहनपाल के खिलाफ चार, सोनू व आकाश के खिलाफ तीन-तीन और अजीत व पूनम उर्फ प्रीति के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment