जशपुर। श्री हरि कीर्तन भवन जशपुर में आगामी 3 अक्टूबर दिन शुक्रवार 2025 को एक भव्य नागपुरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसमें नागपुरी कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर नागपुरी लोकसंगीत के जाने-माने कलाकार पवन, सुहाना देवी, बरखा बहादुर और पंकज अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
श्री हरि कीर्तन भवन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने तथा नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
भवन प्रबंधन ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धमाकेदार नागपुरी संध्या को सफल बनाएं।







