Explore

Search

December 6, 2025 9:21 am

LATEST NEWS
Lifestyle

✨ जशपुर में संगम सेवा समिति द्वारा भव्य माँ काली पूजा का आयोजन ✨

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर । दीपावली की मध्यरात्रि पर संगम सेवा समिति, जशपुर के द्वारा परंपरागत रूप से भव्य माँ काली की पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा लगातार पांचवें वर्ष आयोजित की जा रही है, जो अब जशपुर नगर की एक प्रमुख धार्मिक परंपरा बन चुकी है।

पूजा पंडाल में इस वर्ष का मुख्य आकर्षण सुंदर गुफाओं की आकर्षक सजावट रही, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। देर रात तक भक्तों की भीड़ माँ काली के दर्शन एवं आरती में शामिल होती रही।

भक्ति, आस्था और उत्साह से भरे इस आयोजन में पूरे क्षेत्र का वातावरण “जय माँ काली” के जयघोष से गूंज उठा।
संगम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।

— ✍️ संगम सेवा समिति, जशपुर

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment