Explore

Search

August 4, 2025 3:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भूपेश बघेल के निवास पर छापे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस जुटने लगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर/भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। इनमें कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भिलाई स्थित आवास भी शामिल है। भूपेश बघेल के निवास पर छापे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस जुटने लगे। उनका आरोप है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष नेताओं को परेशान कर रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में की गई है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों समेत राज्य में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा, बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस पर भी ईडी की टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं।

naidunia_image

भिलाई में कहां-कहां ईडी के छापे

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास
  • भिलाई तीन निवासी संदीप सिंह
  • मनोज राजपूत बिल्डर
  • सहेली ज्वेलर्स
  • होटल कैमलिन दुर्ग
  • दो राइस मिलर
naidunia_image

भिलाई में बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ कांग्रेसियों का विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। कुछ देर में ही माहौल शांत हो गया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ शुरू की नारेबाजी। बड़ी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के सामने पहुंचे हैं।

naidunia_image

ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई। इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, और आगामी दिनों में इस मामले पर और अधिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

naidunia_image

फोटो: पूर्व मुख्यमंत्री के निवास में ईडी के अधिकारी घर में मिले वाहनों के चाबी के गुच्छे को लेकर बाहर निकले। बाहर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन सहित अन्य वाहनों की भी जांच की गई।

naidunia_image
naidunia_image
naidunia_image

टी एस सिंह देव भी पहुंचे

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव भी भिलाई पहुंचे हैं। उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया। कुछ देर में कांग्रेस के अन्य विधायक भी भिलाई पहुंच रहे हैं। भूपेश बघेल के बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। छापा मार कार्रवाई के विरोध में बंगले के बाहर कांग्रेसियों ने नगाडा बजाना शुरू कर दिया है।

naidunia_image
naidunia_image

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment