Explore

Search

August 4, 2025 5:05 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शादी समारोह में शामिल एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला किया, हालत गंभीर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सारंगढ़-बिलाईगढ़. खेलभांठा मैदान के पास एक बार फिर मधुमक्खियों ने हमला कर दहशत फैला दी है. शादी समारोह में शामिल एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है. युवक को सैकड़ों डंक लगे हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हुए हैं. हमले में एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. मृत मवेशी का शव अब तक घटनास्थल पर पड़ा हुआ है, जिस पर मधुमक्खियां अब भी मंडरा रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी इसी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले हो चुके हैं, बावजूद इसके वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इसी स्थान के पास कई वीवीआईपी कार्यक्रम भी हो चुके हैं, लेकिन खतरे को नजरअंदाज किया गया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment