Explore

Search

July 23, 2025 5:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन हमशिरा ग्रुप ने कराया नात कामपीटिशन, तय्यबा सिद्दीकी ने पाया नात कंपटीशन में पहला स्थान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


😇 नाते सरकार की पढ़ती हु मे 

 बस इस बात से घर मे मेरे रेहमत होंगी 

 इक तेरा नाम वसीला हैं मेरा 

 रंजो गम मे भी इसी नाम से राहत होंगी😇

 रायपुर . जिला हमशीरा ग्रुप द्वारा  फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही दी सीड्स हॉलिस्टिक पब्लिक स्कूल के नूरु सुबह हॉल में महिलाओं का नात कंपटीशन किया गया जिसमें 90 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया इसमें बुशरा शाबरीन, अतिया बेगम और हज़्ज़न नाजमा परवीन ने जज की भूमिका निभाई.  जिसमें तय्यबा सिद्दीकी ने बेहतरीन आवाज, अच्छे तलफ्फुज़ से कंपटीशन में पहला स्थान  पाया

 वही ने तबस्सुम निसा ने दूसरा स्थान पाया शिरीन तीसरे स्थान पर रही.  इसके अलावा जिन बहनों ने भी नात कंपटीशन में हिस्सा लिया फाउंडेशन ने उनका भी हौसला अफ़ज़ाई कर सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की नव नियुक्त पार्षद अर्जुमन ढेबर जी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष की वालीदा अतिया बेगम , और निखत खान मैडम थे. ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वाराहर साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह मेडिकल, ब्लड डोनेशन कैंप, नेत्र जांच ओर ऑपरेशन, वृक्षारोपण यानी पेड़ लगाना, शादी के लायक लड़कियों और लड़कों का परिचय सम्मेलन करवाना अभी हाल में18जनवरी को ही रायगढ़ जिले में 9 लोगों की इज्तेमाई शादी करवाई गई है । अपने कौम  के छोटे बच्चे बच्चियों के दिनी जब्बे को बेदार करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए नन्हे रोजेदार, अज़ान कंपटीशन, कुरान मुकम्मल, इस्लामिक क्वीज कंपटीशन,नन्हे होनहार इस तरह के प्रोग्राम करवाते हैं  शिक्षा में जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग शहरों में ईदी कलम की , कलम और किताब बांटना और छोटे बच्चों की कोचिंग क्लास,पर्सलिटी डेवलपमेंट, करवाते है  खवातीनों के हुनर आजमाने के लिए  मेहंदी कंपटीशन ,नात कंपटीशन, कुकिंग कंपटीशन ,बेस्ट से बेस्ट खेलों का आयोजन करवाते हैं। इसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया है हमशिरा ग्रुप की रायपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती नाज़मा परवीन का कहना  है जिस तरह हमारे भाई क़ौम की खिदमत कर रहे हैं हम सभी इस्लामी बहनों का भी फर्ज बनता है कि ऐसे नेक कामों में अपने भाइयों की मदद करें इसके लिए हर जिले में हमशिरा ग्रुप बनाया जाता है ताकि हम इस्लामी बहने भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए अलग-अलग वक्त पर होने वाले प्रोग्राम में बढ़ के अपने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सारे कामों को कर सकें इस फेडरेशन का मकसद सिर्फ और सिर्फ खिदमत ए खल्क यानी मानव सेवा है  इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में रायपुर हमशीरा जिला अध्यक्ष नूरजहा बाजी, राहत बाजी, तबस्सुम बाजी, हमीदा बाजी, सहनाज़ बाजी, नसीम बाजी,और तौसीफ भाई ने अहम योगदान दिया

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment