Explore

Search

December 7, 2025 12:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के सुरक्षा प्रदान करने के साथ स्कूलीं बच्चों के सुरक्षा-स्वास्थ्य के लिए जरुरी कदम उठाने कलेक्टर काे सौंपा गया ज्ञापन- विष्णु साहू…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में 06 साल के मासुम बच्ची के साथ हुई घटना से पुरा छत्तीसगढ़ आक्राेशित है। पालक अपने बेटियों एवं छात्राओं के सुरक्षा के लिए चिंतित है, विद्यालय में पढने वाली छाेटे छाेटे छात्राें के सुरक्षा के प्रति चिंतित है, इस संबंध में कुछ पालकाे ने छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू के सामने अपनी बाते रखी। जिस पर त्वरित ध्यान देते हुए अध्यक्ष विष्णु ने तत्काल कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कुछ बिंदु पर उन्होंने ध्यान देने का सलाह दिया जिसमें प्रमुख है नशापान करके विद्यालय आने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही किया जाये, विद्यालय में संचालित बसाे में कम से कम एक महिला कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाये, विद्यालयों में छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा समिति का गठन करने के मांग काे लेकर कलेक्टर महाेदय काे ज्ञापन दिया गया। 

विद्यालय के आसपास नशीली वस्तुओं के विक्रय पर प्रतिबंध किया जाये, हालांकि स्कूल के 100 मीटर के दायरे में इस तरह कि दुकान प्रतिबंधित है पर हकीकत में आपको स्कूलों के बगल में ऐसे कई दुकान मिल जायेंगे जहाँ गुटखा सिगरेट जैसी चीजे आसानी से मिल जाती है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी महिला समाज के अध्यक्ष  मालती परघनिया, प्रेमलता देशमुख, भावना साहू, डी जे ब्वायज के अध्यक्ष वीर प्रताप साहू, दीपक साहू, जय साहू, संजू साहू, नरेंद्र यादव एवं एक मानव समाज के जिला अध्यक्ष नीतेश साहू उपस्थित रहे एवं ज्ञापन दिया।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment