Explore

Search

July 23, 2025 10:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

उतार-चढ़ाव के बीच कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Spicejet Share Price: शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव के बीच कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई. यह 63.69 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. करीब 4260 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 69 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22.65 रुपये है.

स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 4.4 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में निवेशकों की पूंजी 30 रुपये के निचले स्तर से 107 फीसदी बढ़ी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजीएम मीटिंग से ठीक पहले कार्लाइल एविएशन के प्रेसिडेंट ने स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान कार्लाइल एविएशन ने स्पाइसजेट और स्पाइस एक्सप्रेस के लिए कामकाजी संभावनाओं और रणनीति पर चर्चा की. कार्लाइल एविएशन के पास फिलहाल स्पाइसजेट में सात फीसदी हिस्सेदारी है.

23 मई 2023 को स्पाइसजेट के शेयर ₹24 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जहां से निवेशकों को अब तक 150 फीसदी का बंपर मुनाफा मिल चुका है. स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों ने 18 अप्रैल 1996 को शेयर बाजार में ₹16 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया था. जहां से अब तक निवेशकों को 300 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.

भारत में लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट लिमिटेड की एजीएम 10 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें शेयरधारकों से 2250 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी ली जाएगी. कम से कम 64 कंपनियों ने स्पाइसजेट लिमिटेड में निवेश करने का इरादा जताया है.

स्पाइसजेट लिमिटेड ने 25 बंद योजनाओं को फिर से हवा में लाने के लिए स्पाइसजेट 3.0 नाम से एक अभियान शुरू करने की योजना बनाई है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि हरिहर और प्रीति महापात्रा ने संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन को बचाने का फैसला किया है. इसके साथ ही स्पाइसजेट का गो फर्स्ट को खरीदने का दावा मजबूत हो गया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment