Explore

Search

July 25, 2025 7:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अमित शाह ने मुख्यमंत्री साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे. मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा के बाद गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद अमित शाह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बस्तर दौरे के दौरान जवानों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री भोजन करेंगे. शाम 4.15 बजे अमित शाह जगदलपुर से रायपुर पहुंचेंगे. शाम 5 बजे रायपुर में LWE पर विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद रात्रि 8 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment