गाँजा तस्करों
जशपुर। ओडिशा से गांजा लेकर आ रही एक तस्कर वाहन जशपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसली और खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि वह बेहोश है।
कार में सवार उसका साथी तस्कर दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, कार से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसे ओडिशा से तस्करी कर लाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। अनुमान है कि यह कोई संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है।
