Explore

Search

July 25, 2025 7:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नियमितीकरण समेत चार सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले के 2000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि ये सभी प्रदर्शनकारी नियमितीकरण, मानदेय में बढ़ोत्तरी और सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नित की मांग कर रहे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करते हुए रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर एसडीएम बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है. वहीं लंबे समय से सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति की मांग करते आ रहे है. इसके साथ ही नियमितिकरण और मानदेय में बढ़ोत्तरी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मेन आंगनबाड़ी का दर्जा देने की मांग कर रही है.

कार्यकर्ताओ का कहना है कि उनकी मांगे नहीं जाने पर वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगी. इधर ज्ञापन लेने आये एसडीएम बलरामपुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को शासन स्तर पर भेजा जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment