रायपुर | 24 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी आज से पूरी हो गई। पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक पहल लागू की गई।
इन सुविधा केंद्रों के जरिए ग्रामीण अब अपने ही गांव में डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें नकद निकासी, खाते में पैसे भेजना, बिजली-पानी बिल का भुगतान, पेंशन-बीमा सेवाएं आदि शामिल हैं। अब छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि यह योजना भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के तहत घोषित की गई थी, जो आज साकार हो गई है। इस हेतु प्रत्येक विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों का चयन कर एमओयू पहले ही संपन्न किया गया था। कॉमन सर्विस सेंटर और ग्राम सरपंचों के बीच हुए इस समझौते के तहत डिजिटल सुविधा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित किया गया है।
विशेषताएं:
खाते से नकद निकासी और मनी ट्रांसफर
बिजली और पानी के बिलों का भुगतान
पेंशन, बीमा व अन्य योजनाओं का लाभ
ग्राम स्तर पर ही सभी सेवाएं उपलब्ध
यह पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और ठोस कदम माना जा रहा है।
