Explore

Search

July 23, 2025 12:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षक बहाली का ऐतिहासिक दिन, 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Teachers bahali के तीसरे चरण के तहत आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। राज्यभर में 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ जिलों—पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण और वैशाली—के 10,739 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जबकि अन्य जिलों के चयनित शिक्षकों को उनके जिला मुख्यालयों में यह पत्र दिए जाएंगे।

पूरा राज्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होगा
इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार।
कार्यक्रम में सभी जिले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे जुड़ेंगे।

शिक्षक बहाली में नया कीर्तिमान

बिहार सरकार ने इस बहाली प्रक्रिया के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में एक नया इतिहास लिख रही है। बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा, “रोजगार का मतलब नीतीश सरकार, शिक्षक बहाली में नया इतिहास रचता बिहार।”

चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगा स्कूल आवंटन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की इस तीसरे चरण की बहाली के तहत विभिन्न कक्षाओं के लिए सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे:

  • कक्षा 1 से 5: 21,911 अभ्यर्थी
  • कक्षा 6 से 8: 16,989 अभ्यर्थी
  • कक्षा 9 से 10: 15,421 अभ्यर्थी
  • कक्षा 11 से 12: 12,479 अभ्यर्थी

नियुक्ति पत्र प्राप्ति के उपरांत शिक्षकों को अप्रैल तक स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे, जिससे वे नए शैक्षणिक सत्र से अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें और विद्यार्थियों की शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रहे।

कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली चौथे चरण में

शिक्षा विभाग चौथे चरण की भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत 26,000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे बिहार के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी पहले चरण में निकली थी, लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में इन्हें शामिल नहीं किया गया था।

बिहार सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी सफलता मिलेगी और राज्य में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment