Explore

Search

July 24, 2025 9:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री घोषित होते ही विष्णुदेव साय के आवास पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा घर पर तैनात की गई सुरक्षा व्यवस्था-सुरक्षा के लिए एक प्लाटुन के 30 जवान किए गए तैनात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में 10 दिसम्बर रविवार की शाम को विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा के बाद जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और एसपी डी. रविशंकर ने बगिया स्थित विष्णुदेव साय के घर पर पहुंचे और सुरक्षा इंतेजामों का जायजा लिया
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नियुक्त किए गए तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में के बाद जैसे ही दोपहर लगभग 3.30 बजे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक विष्णु देव साय के नाम की घोषणा हुई।

शाम तक जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया पहुंचे और घर की सुरक्षा एवं जरूरी इंतेजामत की जायजा ली। नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के परिवार के सभी लोग पिछले चार दिनों से प्रदेश की राजधानी में है। घर पर मुख्यमंत्री की माता श्रीमती जसमनी देवी है, जिन्होंने अधिकारियों का सत्कार किया।


पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के बगिया स्थित आवास में सुरक्षा के लिए 01 प्लाटुन लगाया गया है। जिसमें 30 पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने माता से फोन पर लिया आशीर्वाद:- रविवार शाम को प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने घर पर मोबाइल फोन से माता श्रीमती जसमनी देवी से बात की और उनका आशीर्वाद लिया। माता ने उन्हें फोन पर ही आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी डी. रवि शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment