Explore

Search

July 24, 2025 4:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्व शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लट लाइट टेनिस बॉल अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता में अतुल ट्रेडर्स की धमाकेदार जीत, स्टार 11 को 106 रनों से हराया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर: स्व शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लट लाइट टेनिस बॉल अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता में अतुल ट्रेडर्स ने स्टार 11 को 106 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में जहां प्रदीप नंदे की तूफानी बल्लेबाजी ने धूम मचाई, वहीं इमरान की घातक गेंदबाजी और सम्यक जैन के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण ने टीम की जीत को आसान बना दिया।

अतुल ट्रेडर्स की धुआंधार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल ट्रेडर्स ने 10 ओवर में 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

प्रदीप नंदे ने सिर्फ 25 गेंदों में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली।

अतुल मूंदड़ा ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए।

शिवलाल ने भी ताबड़तोड़ 12 गेंदों में 38 रन जड़े।

तीनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों की बदौलत टीम ने स्टार 11 के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा।

स्टार 11 की संघर्षपूर्ण पारी और इमरान की घातक गेंदबाजी
149 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार 11 की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 10 ओवर में मात्र 43 रन बनाकर 9 विकेट गंवा बैठी।

इस हार के सबसे बड़े कारण बने इमरान, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट झटके और बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बेस्ट बॉलर’ का खिताब दिया गया।

सम्यक जैन को मिला ‘कामधेनु कमल’ कैच ऑफ द मैच
मैच के दौरान सम्यक जैन ने एक शानदार कैच लपका, जिसे ‘कामधेनु कमल कैच’ का खिताब दिया गया। उनकी फुर्तीली फील्डिंग ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

मैन ऑफ द मैच बने नंदे
इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नंदे को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

106 रनों से बड़ी जीत, टूर्नामेंट में अतुल ट्रेडर्स का दबदबा
इस शानदार जीत के बाद अतुल ट्रेडर्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। टीम की शानदार बल्लेबाजी, इमरान की घातक गेंदबाजी और सम्यक जैन की बेहतरीन फील्डिंग ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया।

 

 

 

 

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment