सेलिब्रिटीज के साथ अब सेलिब्रिटी बन चुके Orry आए दिन पार्टी में नजर आते हैं. वहीं कई बार वह छुट्टियां बिताते हुए सुपरस्टार्स के साथ भी देखे गए हैं. इन सब के बीच में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसे सुनने के बाद आप भी शौक रह जाएंगे. उन्होंने खुद को धोखेबाज कहा है और कहा है कि वह एक धोखेबाज है, लेकिन वह यह धोखा शादी के पहले देना चाहते हैं. आईए जानते हैं इस तरह की अजीबोगरीब बात औरी ने क्यों कहीं.

Orry को कई सेलिब्रिटीज खुद के लिए बेहद लकी मानते हैं. उन्हें हर पार्टी में सेलिब्रिटीज के साथ फोटो में देखा जा सकता है. इन सबके बीच औरी ने करण जौहर के टॉक शो में खुद को लेकर बड़ी बात कह दी है. शो में करण ने औरी से डेटिंग की लेकर सवाल किया जिस पर Orry ने यह स्वीकार किया कि वह 5 लोगों के साथ डेटिंग कर रहे हैं. Orry ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहते हैं. एक बार जब आप शादीशुदा हो जाते हैं, तो आप धोखा नहीं दे सकते. अगर मुझे धोखा देना है तो अभी देना होगा. मैं धोखा दे रहा हूं, मैं धोखेबाज हूं, औरी धोखेबाज है’. बता दें शो का फिनाले एपिसोड आने वाला है, जिसमें गेस्ट बनकर Orry उर्फ ओरहान अवत्रामणि, तन्मय भट्ट, दानिश सैत, सुमुखी सुरेश और कुशा कपिला दिखाई देंगे. इस शो में औरी ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी.
