सूत्रों के अनुसार खबर मिल रही हैं कि बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने 2024 लोकसभा चुनाव की पहली सीट बीजेपी के खाते में जीत के साथ डाल दी। ये खबर गुजरात के सूरत सीट से आ रही हैं, जहाँ पर मुकेश दलाल बीजेपी के उम्मीदवार 2024 लोकसभा की पहली सीट, सूरत सीट पर निर्विरोध जीत गए हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द हुआ, सूत्र के अनुसार इस रद्द नामांकन को वो कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं और इसके साथ ही बाकि बचे हुए उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया हैं, जिसमें बसपा प्रत्याशी प्यारे लाल भारती भी एक प्रमुख नाम हैं।
बचे हुए उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पत्र वापस ले लिया और इस तरह बीजेपी बिना लड़े ही जीत गई।गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकि हैं। खबरगाथा इस समाचार की पुरी तरह से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हैं।
