Explore

Search

December 7, 2025 9:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बलौदाबाजार, तखतपुर, दंतेवाड़ा और गीदम जनपद पंचायत में भाजपा का कब्जा, यहां सीपीआई ने मारी बाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन जारी है. फिंगेश्वर, बलौदाबाजार और तखतपुर जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की है. जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इंद्राणी साहू निर्विरोध अध्यक्ष बनी.  जनपद पंचायत फिंगेश्वर में जीत के बाद बीजेपी समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि इन्द्राणी साहू पूर्व में भी सरपंच पद मे रह चुकी है. 

बलौदाबाजार में भी भाजपा का कब्जा

भारतीय जनता पार्टी की बलौदाबाजार जनपद पंचायत में भी जीत हुई है. सुलोचना यादव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा जारी है.

तखतपुर में डॉ. माधवी वस्त्रकार की जीत 

तखतपुर जनपद पंचायत में आज अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. जनपद अध्यक्ष पद पर डॉ.माधवी वस्त्रकार निर्विरोध निर्वाचित  हुई. सभी सदस्यों ने भाजपा के डॉ. माधवी वस्त्रकार को दिया अपना समर्थन. कांग्रेस से किसी ने दावेदारी पेश नहीं की थी. जनपद उपाध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया चल रही है. इन जनपद के साथ ही दंतेवाड़ा में सुनीता भास्कर और गीदम जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी समर्थित शकुंतला भास्कर की निर्विरोध जीत दर्ज हुई है. वहीं कटेकल्याण जनपद में सीपीआई के प्रत्याशी ने जनपद अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. जनपद पंचायत लोरमी में एकबार फिर भाजपा ने कब्जा किया है. लोरमी से वर्षा विक्रम सिंह दूसरी बार निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनी. वहीं राजेन्द्र साहू उपाध्यक्ष चुने गए हैं. जनपद पंचायत में लगातार दूसरी जीत से भाजपा समर्थकों में उत्साह का माहौल है. जनपद पंचायत आरंग में भी भाजपा समर्थित टाकेश्वरी मुरली साहू निर्विरोध अध्यक्ष बनी. 25 जनपद सदस्य वाले आरंग जनपद में मात्र टाकेश्वरी मुरली साहू ने अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा था. बता दें कि क्षेत्र क्रमांक 2 से टाकेश्वरी मुरली साहू नवनिर्वाचित जनपद सदस्य है.  

अंबिकापुर नगर निगम में हरविंदर सिंह टिन्नी निर्विरोध बनी सभापति

नगर निगम अंबिकापुर में हरविंदर सिंह टिन्नी में सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई. कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार सभापति पद के लिए नहीं उतारा था. बता दें कि हरमिंदर सिंह टिन्नी महावीर वार्ड के पार्षद है. इसके साथ ही अपील समिति के 4 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ. भाजपा पक्ष से सुषमा गुप्ता और विकास पांडेय तथा कांग्रेस से पपिनन्दर सिंह रवि एवं गीता प्रजापति को अपील समिति का सदस्य बनाया गया है. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment