बगीचा – शिक्षा जगत में विदाई के क्षण अक्सर यादगार होते हैं, और शनिवार को ऐसा ही एक अवसर देखने को मिला। बीईओ कार्यालय बगीचा में प्राथमिक स्कूल गुड़लू के सेवानिवृत्त शिक्षक ब्लासियुस मिंज को न केवल भावभीनी विदाई दी गई, बल्कि उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन अदायगी आदेश भी सौंपा गया। यह किसी भी शिक्षक के लिए एक महत्वपूर्ण और सुखद अनुभव होता है।
ब्लासियुस मिंज ने इस अवसर पर कहा, “पेंशन अदायगी आदेश के लिए अक्सर महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन मुझे यह आदेश सेवानिवृत्ति के दिन ही मिल गया, यह मेरे लिए किसी उपहार से कम नहीं।” उन्होंने बीईओ सुदर्शन पटेल, एबीओ दिलीप टोप्पो, बड़े बाबू अमृत किसपोट्टा और मनोज बखला सहित पूरे बीईओ कार्यालय का आभार व्यक्त किया।
समारोह में बीईओ सुदर्शन पटेल ने ब्लासियुस मिंज को साल, छाता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मण्डल संयोजक संतोष गुप्ता, सतीश भगत, रोमा मेहर समेत पूरा स्टाफ और सीएसी भी मौजूद रहे। जानकारों के मुताबिक, यह पहला अवसर है जब बीईओ कार्यालय बगीचा में किसी सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्मानित कर विदाई दी गई। समारोह ने साबित कर दिया कि शिक्षक के योगदान को सही मायने में सम्मान दिया जाना चाहिए।
