क्राइम रिपोर्ट
Wife Kills Husband with Lover, Dumps Body in Trolley Bag
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रजिया सुल्तान नाम की महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही पति नौशाद की हत्या कर दी। प्रेमी रोमान, जो महिला का भांजा भी है (ननद का बेटा), और उसका साथी हिमांशु इस हत्या में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के अनुसार, हत्या की यह योजना काफी सोच-समझकर बनाई गई थी। नौशाद की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले एक छोटा ट्रॉली बैग इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, लेकिन शव उसमें समाया नहीं, जिसके बाद एक बड़ा ट्रॉली बैग लाया गया। शव को बैग में भरकर बोलेरो वाहन से 55 किमी दूर सुनसान खेत में फेंक दिया गया।
हत्या के बाद रोमान ने रजिया को फोन कर कहा, “मामी परेशान मत होना…काम हो गया है।”
शव रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पठ खौली गांव के बाहर खेत में मिला। मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस यूनिट के साथ पहुंचे एसपी ने घटना की गहराई से जांच कराई। देर शाम शव की पहचान नौशाद पुत्र अली अहमद के रूप में हुई। मृतक के भाई की पत्नी नगमा खातून की तहरीर पर मईल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
पूछताछ में रजिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि रोमान और हिमांशु अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जहां रिश्तों की पवित्रता को प्रेम की अंधी दौड़ ने लहूलुहान कर दिया।
