Explore

Search

July 23, 2025 12:05 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बीईओ से मिला ब्लाक शिक्षक संगठन …..वरिष्ठता सूची में सुधार सहित विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन…. 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ, पंजीयन क्रमांक 122202595034 स्थानीय ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अमरदास बंजारे के नेतृत्व में विकासखंड के शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में सुधार, परामर्शदात्री शिक्षा समिति के बैठक का आयोजन करने सहित विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चिरवर्तकर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।

संगठन के ब्लॉक संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू तथा प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर ने बताया कि वर्तमान में जिले एवं विकासखंड के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसमें बहुत सारी त्रुटियां एवं खामियां पाई गई है। जिन शिक्षकों के ज्वाइनिंग एवं नियुक्तियां बाद में हुई है उन्हें वरिष्ठता सूची में ऊपर क्रम में रख दिया गया है।

जबकि जो शिक्षक सीनियर हैं एवं जिनकी नियुक्ति विभाग में पहले हुई है उन्हें निचले क्रम में रखा गया है। इस बात को लेकर विकासखंड एवं जिले के शिक्षकों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है। संबंधित विषय की जानकारी जब शिक्षक संघ को हुआ तो संगठन के पदाधिकारी ने इस संबंध में स्थानीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर संबंधित त्रुटियों को सुधार करने की मांग की।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चिरवर्तकर ने संबंधित त्रुटियां ठीक करने एवं इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए वरिष्ठता सूची में सुधार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकासखंड शिक्षा कार्यालय से नियमानुसार जो भी संभव हो सकता है उन सारे कार्यों में वे संगठन की मदद करेंगे।

संगठन ने परामर्शदात्री शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने की भी मांग की। यह बात उल्लेखनीय की विकासखंड शिक्षा कार्यालय में काफी दिनों से परामर्शदात्रि शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन नहीं हुआ है।जिसके कारण विकासखंड के स्थानीय समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती। विकासखंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों की मांग पर निकट भविष्य में शीघ्र ही परामर्शदात्री शिक्षा समिति की बैठक करने की बात कही।

वरिष्ठता सूची के मामले में जागरूक शिक्षक संघ की जिला एवं प्रदेश इकाई द्वारा शीघ्र ही जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर त्रुटि सुधार की मांग की जाएगी। आज के प्रतिनिधि मंडल मे स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष अमरदास बंजारे, ब्लाक संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, वरिष्ठ शिक्षक साथी जयनारायण सर्वा, लोकेश साहू, केदारनाथ जोगी, भूपेंद्र मंडलोई, मोहित राम साहू, गजेंद्र देवांगन, झनक राम ठाकुर एवं कौशल भुवार्य सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment